नए साल में हम सभी नई आशाएं और नई उम्मीदें लेकर प्रवेश कर चुके हैं. अगर आपको इस साल अधिक पैसों की चाह है तो अपने किचन में कुछ खास मसालों को जगह दें.
ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, कुछ मसालें घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य लेकर आते हैं.
आज हम आपको ऐसे ही 6 मसालों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें लेकर ऐसी मान्यता है कि ये धन-संपत्ति के आगमन के लिए शुभ होते हैं.
दालचीनी को सफलता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है जो धन-संपदा का आकर्षित करता है. शुभ कार्यों में दालचीनी का इस्तेमाल आम है.
तेजपत्ते को इच्छा पूरी करने वाला मसाला माना जाता है. कहा जाता है कि तेजपत्ता घर में सुख और समृद्धि लाता है.
हिंदू धर्म में तुलसी को सौभाग्य और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है. घर में तुलसी का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है. खाने में तुलसी पत्तियों का इस्तेमाल भी सेहत को ठीक रखता है.
ऑलस्पाइस कई तरह के गरम मसालों का मिश्रण है जिसमें लौंग, दालचीनी, जायफल, सौंठ जैसे मसाले शामिल होते हैं.
गरम मसाले की खुशबू पूरे घर में सकारात्मकता फैलाती है. मान्यता है कि इससे घर की धन-संपत्ति बढ़ती है और सौभाग्य आता है.
कुछ मान्यताओं के हिसाब से, अदरक घर में धन और संपदा लाती है. इसे आप चाय में या फिर खाने में इस्तेमाल कर सकते हैं.
जायफल को लक और धन लाने वाला मसाला माना जाता है. माना जाता है कि जायफल घर में लाने से वित्तीय सफलता आपके कदम चूमने लगती है.