21 Mar 2025
aajtak.in
29 मार्च को 30 साल बाद 4 महासंयोग घटित होने जा रहे हैं. जिसका प्रभाव देश दुनिया पर भी सीधा सीधा पड़ेगा.
दरअसल, 29 मार्च को शनि मीन राशि में प्रवेश करेंगे, साथ ही इस दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. इसके अलावा, मतांतर से चैत्र नवरात्र इसी दिन से शुरू हो रही है.
इसी दिन से हिंदू नववर्ष यानी विक्रम संवत 2082 की शुरुआत होने जा रही है. और यह मीन संक्रांति का काल भी चल रहा है.
तो आइए जानते हैं कि 29 मार्च को बनने जा रहे 4 महासंयोग से किन राशियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
मेष वालों को संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है. करियर और वाद-विवाद की समस्या हो सकती है. सेहत का ध्यान रखना होगा. खर्चे परेशानी बढ़ा सकते हैं.
सिंह वालों को धन से जुड़ीं समस्याएं आएंगी. ये समय संघर्ष का समय होगा. कर्जे बढ़ सकते हैं. नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है.
धनु वालों के जीवन में बड़ा बदलाव आ सकता है. शत्रुओं से सावधान रहना होगा. किसी नए कार्य की शुरुआत न करें. अपनी वाणी पर भी संयम रखें.
मीन वालों को इस समय थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कोर्ट-कचहरी, वाद-विवाद, घर परिवार में क्लेश की स्थिति पैदा हो सकती है. वाणी की वजह से विवाद हो सकता है.