ये 3 बुरी आदतें अमीर को भी बना सकती हैं कंगाल, तुरंत छोड़ दें

15 April 25

Aajtak.in

आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोग कितनी भी मेहनत करें, लेकिन गरीबी उनका पीछा कभी नहीं छोड़ती है.

अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो इसका कारण है आपके अंदर पाई जाने वाली कुछ ऐसी आदतें, जो आपको गरीबी की तरफ धकेल रही हैं.

Getty Images

ज्योतिषविदों के मुताबिक, अगर व्यक्ति गरीबी या फिर कम आय से परेशान है तो इसका कारण उसकी कुछ बुरी आदतें हैं. आइए जानते हैं उन आदतों के बारे में. 

अगर आप बिस्तर पर बैठकर खाना खाते हैं तो ये आदत आपको गरीब बना सकती हैं. इसलिए बेड पर भोजन करने से परहेज करें.

कहते हैं कि बिस्तर पर भोजन करने से मां अन्नपूर्णा रुष्ट हो जाती है. और उनके नाराज रहने से घर में अन्न-धन की हमेशा कमी रहती है.

वहीं, हमेशा गंदे कपड़े पहनकर घर से बाहर जाने की आदत भी दरिद्रता को बढ़ावा देती है. नतीजन धीरे-धीरे व्यक्ति गरीब हो सकता है. 

इसके अलावा जो लोग गोधूलि वेला यानी शाम को 5 से 6 के बीच सोते हैं, वे भी गरीबी का शिकार हो जाते हैं.

यानी सूर्यास्त के समय आपको घर में सोने से बचना चाहिए. इससे घर में आर्थिक तंगी आती है और आदमी पाई-पाई को मोहताज हो जाता है.