दशहरा हिंदुओं के प्रमुख त्याहारों में से एक है.
इस दिन वास्तुशास्त्र के कुछ नियमों को फॉलो करने से जीवन में तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं.
विजय दशमी के दिन अपने अस्त्र-शस्त्र की साफ-सफाई कर उसका पूजन करें.
आप पर कोई मुकदमा चल रहा है तो अपने केस की फाइल घर के मंदिर में भगवान की प्रतिमा के नीचे रख दें. ऐसा करने से आपको विजय प्राप्त होगी.
दशहरे के दिन किसी कुशल योद्धा से युद्ध कौशल की शिक्षा ग्रहण करना भी शुभ होता है.
विजयादशमी पर भगवान श्रीराम के 108 नामों का जाप करने से जीवन में आने वाली हर कठिनाई दूर होगी.
विजय दशमी पर कन्याओं के लिए किए गए दान पुण्य कार्य से मां दुर्गा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.
नौकरी में उन्नति के लिए एक सफेद कच्चे सूत को केसर से रंगें और ओम नमो नारायण मंत्र का 108 बार जाप करके अपने पास रखें.
इस दिन बादाम लाल कपड़े में लपेट कर पूजा के दौरान अपने पास रखें. बादाम भिगो कर घिसकर गाय के देशी घी में मिलाकर खाने से बुद्धि तीव्र होगी.
दशहरे के दिन से प्रतिदिन गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करना शुरू करने से बुद्धि-शुद्ध एवं निर्मल होगी.
इस दिन नकारात्मक दुष्प्रभाव को खत्म करने के लिए दक्षिण दिशा में मुंह करके हनुमानजी के सामने तिल के तेल का दिया जलाएं.