29 July 2025
Photo: Instagram
वृंदावन के संतों के विवादित बयान थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कुछ दिन पहले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा दिए गए लड़कियों के ऊपर बयान के बाद अब प्रेमानंद महाराज का बयान वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram/Bhajanmargofficial
दरअसल, मथुरा के वृंदावन में रहने वाले ब्रज के प्रमुख संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने आजकल के बच्चों के चरित्र को लेकर सवाल खड़ा किया है.
Photo: Instagram/Bhajanmargofficial
कुछ समय पहले एक महिला ने प्रेमानंद महाराज से सवाल किया कि, 'आजकल के समय में बच्चे अपनी पसंद से शादी करें या माता-पिता की पसंद से शादी करें दोनों ही स्थिति में परिणाम अच्छे नहीं आते.'
Photo: Instagram/Bhajanmargofficial
प्रेमानंद महाराज ने उत्तर देते हुए कहा कि, 'आजकल बच्चों और बच्चियों के चरित्र पवित्र नहीं है तो अच्छे परिणाम कैसे आएंगे.'
Photo: Instagram/Bhajanmargofficial
'हमारी पहले की माता बहनों का रहना सहना देखो हमारे गांव की बुजुर्ग महिलाएं सर तक पल्लू रखकर रहती थीं और आजकल के बच्चे बच्चियों के पोशाक देखो.'
Photo: Instagram/Bhajanmargofficial
'आजकल के बच्चों का आचरण देखो, एक लड़के से ब्रेकअप फिर दूसरे से ब्रेकअप के बाद तीसरे से व्यवहार और व्यवहार भव्यचार में परिवर्तित हो रहा है तो कैसे पवित्र रहेंगे. जब हमें चार होटल के खाने की आदत पड़ गई है तो घर की रसोई का भोजन अच्छा नहीं लगेगा. '
Photo: Pixabay
'यानी जब चार पुरुष से मिलने की आदत पड़ गई है तो एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत उसमें नहीं रह जाएगी तो ऐसे ही जो चार लड़कियों से भव्यचार करता है तो वह अपनी पत्नी से संतुष्ट कैसे रहेगा क्योंकि उसने 4 से मिलने की आदत बना ली है.'
Photo: Instagram/Bhajanmargofficial
आगे प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, ' आज के समय में 100 में से सिर्फ दो-चार लड़कियां ही पवित्र जीवन रखती हैं.'
Photo: Instagram/Bhajanmargofficial
'ऐसी लड़की सच्ची बहू कैसे बनेगी जो चार लड़कों से मिल चुकी है और जो लड़का चार लड़कियों से मिल चुका हो तो क्या वह सच्चा पति बन पाएगा.'
Photo: Instagram/Bhajanmargofficial
फिर प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'हमारा भारत देश है विदेश नहीं कि आज इसके साथ कल उसके साथ. अगर ऐसे में किसी तरह से पवित्र जीवनसाथी मिल जाए तो भगवान का वरदान समझो.'
Photo: Instagram/Bhajanmargofficial