25 apr 2025
aajtak.in
वृंदावन-मथुरा के मशहूर बाबा प्रेमानंद जी महाराज जीवन और अध्यात्म से जुड़े कई विषयों पर ज्ञान देते हैं.
वहीं, प्रेमानंद महाराज जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनसे किसी ने पूछा कि टोना टोटका या काले जादू का असर कैसे खत्म होगा.
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, ' कई बार लोग ये परेशानी लेकर आते हैं कि उनके घर पर किसी ने कुछ करवा दिया है, बाहरी चक्कर है या ऊपरी हवा है.'
' लेकिन ऐसा कुछ नहीं है किसी ने कुछ नहीं करवाया है बल्कि ये सिर्फ भीतरी दिमाग का चक्कर है.'
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'रोजाना एक घंटा भागवत का पाठ करो या रोजाना आधा घंटा राधे राधे का जाप करो या आधा घंटा कीर्तन करो.'
' हर रात रोजाना आरती करके ठाकुर जी के नाम का दीपक जला दो. इन कार्यों से सभी चीजें ठीक हो जाएंगी. '
फिर प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, ' काला जादू जैसी कोई चीज नहीं होती है इन सभी उपायों को अगले 1 महीने करो तो बाहरी और अंदरूनी हर परेशानी दूर हो जाएगी. '
' अगर रोजाना नाम जप नहीं कर पा रहे हैं तो भजन कीर्तन जरूर कीजिए.'