24 July 2025
PC: AFP Image
वर्ष 2025 पूरी तरह से युद्ध के नाम रहा है. भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के बाद ईरान और इजरायल के बीच युद्ध छिड़ गया.
PC: AP Image
अब थाईलैंड और कंबोडिया के बीच लड़ाई शुरू हो गई. 24 जुलाई की सुबह से ही दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरी पर बड़े हमले कर रही है.
PC: AFP Image
एक तरफ जहां कंबोडिया ने थाईलैंड के सीमावर्ती इलाकों में रॉकेट से हमले किए. वहीं, जवाबी कार्रवाई में थाईलैंड की सेना ने भी कंबोडिया के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए.
PC: Reuters
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस युद्ध की वजह एक प्राचीन मंदिर है, जिसे लेकर दोनों देशों के बीच आपसी टकराव बढ़ गया है.
PC: AFP Image
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच युद्ध की वजह 11वीं सदी का प्रीह विहिहर मंदिर है. यह मंदिर कंबोडिया के प्रीह विहार प्रांत और थाईलैंड के सिसाकेत प्रांत की सीमा पर स्थित है.
PC: AFP Image
1962 में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय यानी (ICJ) ने फैसला दिया कि ये मंदिर कंबोडिया का है. हालांकि मंदिर के आस-पास की 4.6 वर्ग किलोमीटर जमीन पर दोनों ही देश अपना दावा करते हैं.
थाईलैंड और कंबोडिया दोनों ही इस जमीन पर अपना अधिकार जमाते हैं. भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर को 11वीं सदी में खमेर सम्राट सूर्यवर्मन ने बनवाया था.
PC: AFP Image
लेकिन वक्त के साथ यह मंदिर सिर्फ आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि राष्ट्रवाद, राजनीति और सैन्य ताकत का अखाड़ा भी बन गया है.
PC: AFP Image
मंदिर में आज भी एक शिवलिंग है, जो आस्था का बड़ा केंद्र है. यहां भगवान शिव के द्वारपाल भी देखे जा सकते हैं, जो भक्तों की मनोकामना को शिवजी तक पहुंचाने का काम करते हैं.
PC: AI Generated/Representative Image