'टेस्ट ड्राइव मतलब मुंह मारना', वायरल बयान पर विवाद के बाद अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई

10 Aug 2025

PC: aniruddhacharyajimaharaj

मथुरा वृंदावन के मशहूर कथावाचक अनिरुद्धचार्य  ने  हाल ही में महिलाओं को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब बवाल हुआ.

PC: aniruddhacharyajimaharaj

उन्होंने कहा था कि लड़कियों की शादी की उम्र 25 साल से पहले की होनी चाहिए. लड़कियों की शादी में देरी होने से उनके ब्वायफ्रेंड बन जाते हैं.. लड़कियां इधर-उधर मुंह मारती हैं.

PC: AI Generated- (representative)

आजतक को दिये एक इंटरव्यू में अनिरुद्धचार्य ने कहा है कि बहुत सारी लड़कियों ने मेरे बयान पर आपत्ति जताई और कहा कि शादी से पहले टेस्ट ड्राइव जरूरी है. 

PC: aniruddhacharyajimaharaj

अनिरुद्धचार्य  ने कहा कि भले ही शहरों में शादी से पहले अफेयर को टेस्ट ड्राइव कहते हों लेकिन गांव की भाषा में इसे मुंह मारना ही कहा जाता है. 

PC: AI Generated- (representative)

अनिरुद्धचार्य  ने आगे कहा कि एक गुरु और माता पिता जब भी बच्चों को समझाने की कोशिश करते हैं तो उनकी भाषा गुस्से वाली ही होती है.

PC: aniruddhacharyajimaharaj

भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता सुनाई तो कहा कि तू क्यों नपुंसक बन रहा है क्यों मैदान छोड़ कर जा रहा है?

PC: AI Generated

अनिरुद्धचार्य  ने कहा कि राम चरित्र मानस पाठ में लिखा है कि गुरु , सचिव और सलाहकार को हमेशा कड़े शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए , इसी से समाज सुधरता है.

PC: AI Generated

अगर गुरु, सचिव और सलाहकार मुंह दिखाई बात करना शुरू कर दें तो समाज का कभी भी भला नहीं हो सकता. मैंने एक गुरु और  एक सलाहकार के रूप में ये बात कही थी.

PC: aniruddhacharyajimaharaj