22 June 2025
Aajtak.in
आपने हर घर में एक लोटा तो देखा ही होगा. इस पात्र की मदद से लोग तुलसी को जल या सूर्य को अर्घ्य देने के लिए करते हैं.
Getty Images
ज्योतिषविदों का कहना है कि अगर लोटा ताम्बे का हो तो ये और भी उपयोगी हो सकता है. इसके कुछ उपाय आदमी का भाग्य संवार सकते हैं.
ताम्बा मंगल ग्रह की धातु है और इस ग्रह को साहस व ऊर्जा से जोड़ा जाता है. आइए आपको ताम्बे के लोटे के कुछ दिव्य उपाय बताते हैं.
1. अगर आपकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ है तो धनधान्य की प्राप्ति के लिए रोज ताम्बे के लोटे में जल भरकर सूर्य को अर्घ्य दें.
Getty Images
ठप पड़ा व्यापार चल पड़ेगा और धन की बचत होने लगेगी. यह उपाय आपकी आर्थिक स्थिति को बल देने का काम करेगा.
Getty Images
2. तांबे के लोटे में एक चुटकी सिंदूर मिलाकर तुलसी को अर्पित कर दें. आपके रुके हुए कार्य तेजी से पूरे होने लगेंगे.
Getty Images
3. रात के समय ताम्बे के लोटे में गंगाजल भरकर रख लें. फिर अगली सुबह उससे पूरे घर में छिड़काव कर दें.
Getty Images
घर में छिपी नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा. दुख-दरिद्रता दूर होगी. गृह क्लेश से मुक्ति मिलेगी.
Getty Images