सपने में ये 5 चीजें दिखना बर्बादी का है संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर

14 May 2025

aajtak.in

हर इंसान नींद में सपने जरूर देखता है. ये सपने सुखद भी हो सकते हैं और डरावने भी. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपनों में दिखाई देने वाली घटनाएं और वस्तुएं हमारे जीवन से जुड़ा कोई विशेष संकेत देती हैं. 

कई बार ये संकेत शुभ होते हैं, तो कई बार ये किसी अनहोनी या दुर्भाग्य की चेतावनी भी देते हैं.

आइए जानते हैं कि सपने में किन चीजों का दिखना अशुभ होता है और ये कैसे आपकी बर्बादी का संकेत हो सकते हैं.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, फटे कपड़े लक्ष्य और महत्वाकांक्षाओं से जुड़ते हैं. ऐसा सपना दर्शाता है कि जीवन में कोई बड़ी असफलता आने वाली है. यह संकेत देता है कि आपकी मेहनत व्यर्थ हो सकती है.

फटे हुए कपड़े 

Getty Images

दांत शक्ति, आत्म-अभिव्यक्ति और आत्म-विश्वास का प्रतीक होते हैं. सपने में दांत गिरते दिखना आपके आत्मबल के कमजोर होने और आसन्न संकट की ओर इशारा करता है. यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आप जल्दी ही अपना अधिकार खो सकते हैं.

दांत गिरना

Getty Images

तूफानी समुद्र और गहरे पानी का सपना मन की अस्थिरता और भावनात्मक उथल-पुथल को दर्शाता है. यह आने वाले गंभीर पारिवारिक विवाद या जीवन में बड़ी समस्या की चेतावनी हो सकती है.

समुद्री तूफान और गहरा पानी

Getty Images

टूटे आईने को स्वप्न शास्त्र में अत्यंत अशुभ माना गया है. यह या तो आपके आत्मविश्वास, विचार या सपनों के टूटने की ओर संकेत करता है. या फिर किसी गहरे संबंध के खत्म होने की चेतावनी देता है. जैसे किसी रिश्ते में दरार, ब्रेकअप या तलाक.

टूटा हुआ आईना

अगर आप इन प्रकार के सपने बार-बार देख रहे हैं, तो यह समय है अपने जीवन में आत्मविश्लेषण करने का. सतर्क रहें, जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें और अपने भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें.