22 Apr 2025
Aajtak.in
अक्सर लोगों को सपने में डरांवनी चीजें दिखाई देती हैं. ऐसे सपने लंबे समय तक जेहन में रहते हैं. क्या आप जानते हैं कि ऐसे सपनों का भी कोई न कोई अर्थ होता है.
Getty Images
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में श्मशान घाट या शव यात्रा दिखने के पीछ भी कई अर्थ छिपे होता हैं. आइए जानते हैं कि ये किस बात का संकेत देते हैं.
Getty Images
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में श्मशान घाट का दिखाई देना एक शुभ संकेत होता है. यह जीवन में आगे बढ़ने और तरक्की करने का संकेत है.
Getty Images
इसका अर्थ है कि आपके घर से दुख-दरिद्रता दूर होने वाली हैं और सुख-समृद्धि का संचार होने वाला है. इसलिए ऐसा सपना इग्नोर न करें.
Getty Images
अगर आपने सपने में किसी शव यात्रा को देखा है, तो यह आपके लिए शुभ संकेत है. इसका अर्थ है कि आपकी कोई अधूरी इच्छा पूरी होने वाली है.
Getty Images
यदि आप सपने में खुद को श्मशान जाता हुआ देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके सिर पर मंडरा रही कोई बड़ी मुसीबत जल्द टलने वाली है.
Getty Images
सपने में अर्थी या शव यात्रा का दिखाई देना जीवन के किसी नए अध्याय की शुरुआत होना या किसी महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत भी हो सकता है.
Getty Images
इसका एक अर्थ यह भी निकाला जाता है कि जल्द ही आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं या आपको तरक्की करने का कोई सुनहरा अवसर मिल सकता है.
Getty Images