19 Nov 2024
By- Aajtak.in
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, रात को सोते समय इंसान जो सपने देखता है उनके अलग-अलग अर्थ हो सकते हैं.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में कुछ चीजों का दिखना शुभ तो कुछ चीजों को दिखना अशुभ होता है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आपने सोते समय सपने में पानी का झरना देखा है तो यह शुभ संकेत होता है.
अगर सपने में दिखने वाला झरना साफ व सफेद है तो यह बुरा समय खत्म होने का संकेत होता है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में ऐसा झरना देखने का अर्थ है कि जल्द ही आपके घर खुशहाली लौटने वाली है.
हालांकि, अगर सपने में आपने गर्म पानी का झरना या गंदे पानी वाला झरना देखा तो यह शुभ नहीं होता है.
अगर आप सपने में इस तरह का झरना देख रहे हैं तो जल्द ही परेशानियां आपके जीवन में आने वाली हैं.
वहीं अगर सपने में कोई आदमी पक्षी की तरह खुद को उड़ते हुए देख रहा है तो यह काफी अच्छा संकेत माना जाता है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ऐसे सपने का अर्थ हो सकता है कि जल्द ही आपकी परेशानियां खत्म होने जा रही हैं.