King cobraITG 1732642593891

भाग्य चमकने का संकेत है सपने में इन जीवों का दिखना, आ जाएंगे अच्छे दिन 

AT SVG latest 1

06 Dec 2024

By- Aajtak.in

sleep 12ITG 1732186118318

स्वप्न शास्त्र में कहा गया है कि आदमी सपने में जिन चीजों को देखता है उनका अलग-अलग अर्थ हो सकता है. 

sleep 1

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में अगर कुछ जीव दिख रहे हैं तो यह भी काफी ज्यादा शुभ संकेत माना जाता है.

sleep 11ITG 1732186112841

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में ये जीव अगर आपको कुछ दिनों से लगातार दिखने लगे हैं तो इसका अर्थ है कि किस्मत चमकने वाली है.

white elephant

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में हाथी को देखना काफी ज्यादा शुभ कहा जाता है. समझ लीजिए संकट खत्म होने जा रहे हैं.

money 36ITG 1733312142972

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में अगर आपने हाथी देखा है तो जल्द ही किसी भी जरिए धन की प्राप्ति हो सकती है.

white elephant 2

इसके साथ ही हाथी के दिखने का अर्थ हो सकता है कि कारोबार में तरक्की होगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.

rabbit 1ITG 1733422609154

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में खरगोश को देखना भी काफी ज्यादा शुभ कहा गया है. ऐसा सपना जीवन खुशहाल करने का संकेत देता है.

rabbit 2ITG 1733422615481

सपने में खरगोश के दिखने का मतलब है कि यश में वृद्धि होने वाली है और साथ ही पद व प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होने जा रही है.

King cobra hdITG 1732642600825

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, काला नाग का दिखना शुभ संकेत है. धन-दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है. सारी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं.