10 Dec 2024
By- Aajtak.in
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सोते समय सपने में आदमी जो भी चीजें देखता है उनका अलग-अलग अर्थ हो सकता है.
आमतौर पर लोग सपने में दिखने वाली इन चीजों के बारे में अपने परिवार या करीबी लोगों से साझा भी करते हैं.
ऐसे में स्वप्न शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का वर्णन किया गया जो अगर सपने में दिखी हैं तो किसी ओर को नहीं बताना चाहिए.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को सपने में चांदी से भरा कलश दिखा है तो यह शुभ माना जाता है.
चांदी से भरा कलश दिखने का अर्थ है कि आप जल्द मालामाल हो सकते हैं. हालांकि, इस बारे में किसी को बताए नहीं.
मान्यता है कि अगर यह चीज आप किसी को बताते हैं तो इससे दृष्टि दोष का प्रभाव पड़ सकता है. शुभ फल मिलते-मिलते रह सकता है.
सपने में खुद की या किसी करीबी की मौत देखना अच्छा माना जाता है. लेकिन इस तरह के सपने के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए.
इस तरह के सपने का अर्थ है कि जीवन से परेशानी जाने वाली है. ऐसे में किसी से इसका जिक्र करना अच्छा नहीं माना गया है.
अगर आपने सपने में फूलों का बगीचा देखा है तो यह शुभ कहा गया है. बस यह बात किसी को न बताएं वरना कोई फायदा आपको नहीं मिलेगा.