दुखों का अंत होने से पहले सपने में दिखेगी ये चीज, जीवन भर करोगे तरक्की

19 Dec 2024

By- Aajtak.in

इंसान सोते समय तरह-तरह के सपने देखता है. इन सपनों का अलग-अलग अर्थ भी हो सकता है.

स्वप्न शास्त्र में ऐसी कुछ चीजों का वर्णन भी किया गया है जिनका सपने में दिखना शुभ होता है. 

खासतौर पर रात को सोते हुए सपने में पानी से जुड़ी एक चीज को देखना बेहद अच्छा कहा गया है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी व्यक्ति ने अगर सोते समय सपने में साफ पानी का झरना देखा है तो यह अच्छा संकेत है. 

सपने में साफ पानी वाला झरना देखना घर में आने वाली बड़ी खुशहाली का संकेत हो सकता है.

साफ व सफेद झरना गिरते हुए देखा है तो समझ लीजिए जीवन के दुखों का अंत होने जा रहा है.

ऐसे झरने के दिखने का अर्थ हो सकता है कि आप जिन भी परेशानियों से घिरे हुए हैं वह जल्द ही दूर होने जा रही हैं. 

सपने में अगर झरने का पानी गंदा नजर आ रहा हो या गर्म पानी दिखा हो तो यह अच्छा संकेत नहीं माना जाता है. 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में अगर झरने का पानी गंदा या गर्म नजर आ रहा है तो यह संकट आने का संकेत हो सकता है.