17 Oct 2024
By- Aajtak.in
सोते समय इंसान सपने में जिन चीजों को देखता है उनका कोई न कोई अर्थ जरूर होता है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, तीन ऐसे सफेद जीव हैं जिन्हें सपने में देखने का मतलब काफी शुभ बताया गया है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर इन तीन जीवों को आप सपने में देखते हैं तो आपकी किस्मत खुलने वाली है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में सफेद रंग का घोड़ा देखना काफी ज्यादा शुभ कहा जाता है.
सपने में सफेद घोड़े का दिखना करियर और कारोबार में वृद्धि का संकेत देता है. तरक्की शुरू हो जाती है.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और सपने में सफेद उल्लू दिख गया तो समझ लीजिए दिन पलटने वाले हैं.
मान्यता है कि सफेद उल्लू के सपने में दिखने का अर्थ है कि मां लक्ष्मी की कृपा आपके बरसने वाली है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में सफेद हाथी का दिखना भी काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है.
सपने में सफेद हाथी का दिखना कुंडली में राजयोग का इशारा करता है. ऐसे लोगों को सम्मान, धन, जीवन में सब भरपूर मिलता है.