parrot 2ITG 1747219454567

खुशहाली आने से पहले सपने में दिखेंगे ये 3 पक्षी, पैसों से भर जाएगी तिजोरी

AT SVG latest 1

15 May 2025

By- Aajtak.in

sleep 1ITG 1742999302484

सोते समय सपने में अलग-अलग चीजों के दिखने का अलग-अलग अर्थ हो सकता है.

POWER NAPPING PROS CONS

सपने में पशु-पक्षियों का दिखना भी शुभ और अशुभ से जुड़ा है. कुछ पक्षियों का दिखना काफी शुभ होता है.

sleep 5ITG 1746774449753

अगर आपने सपने में इन पक्षियों को देखा है तो समझ लीजिए आने वाले समय में अच्छा बदलाव आने वाला है.

parrot 675ITG 1747219471204

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आपने सपने में तोता देखा है तो यह काफी ज्यादा अच्छा संकेत माना जाता है.

parrot 3ITG 1747219461228

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में तोता दिखने का अर्थ है कि घर में खुशियां आने वाली हैं. सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी.

owl 1ITG 1747219477940

सपने में उल्लू देखा है तो यह भी आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है. उल्लू दिखने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.

owl 2ITG 1747219482155

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, उल्लू को सपने में देखने का मतलब है कि आपको जल्द ही बड़ा धनलाभ हो सकता है.

peacock 1ITG 1742999598037

सपने में मोर देखना भी अच्छा माना जाता है. मोर दिखने का मतलब है कि आपको निर्धारित लक्ष्य में सफलता मिल जाएगी.