बेहद शुभ है सपने में इस सफेद पक्षी का दिखना, हो जाओगे मालामाल

14 Jan 2025

By- Aajtak.in

आदमी सोते समय सपने में तरह-तरह की चीजें देखता है जिनका अलग-अलग अर्थ भी हो सकता है.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, कुछ पक्षियों का सपने में दिखना काफी ज्यादा शुभ कहा जाता है.

खासतौर पर सोते समय सपने में एक सफेद पक्षी का दिखना स्वप्न शास्त्र में काफी ज्यादा अच्छा बताया गया है. 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में खूबसूरत पक्षी हंस को देखना बेहद शुभ माना जाता है.

सपने में पानी में तैरते हुए हंस को देखना या दो हंसों का जोड़ा देखना आने वाले अच्छे समय का संकेत है. 

इसके साथ ही अगर आप सपने में खुद को हंस को दाना खिलाते हुए देख रहे हैं तो यह भाग्य चमकने का संकेत हो सकता है. 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हंस से जुड़े ऐसे सपने देखने का अर्थ है कि घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है.

इसके साथ ही घर में चल रही आर्थिक परेशानियां दूर होने वाली हैं. अचानक धन लाभ हो सकता है. घर में सुख-समृद्धि आती है.

वहीं सपने में काला या मरा हुआ हंस देखना बहुत अशुभ होता है. आदमी का नुकसान हो सकता है.