14 June 2025
aajtak.in
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत दे सकते हैं. जानकारों की कहना है कि हर सपने का कोई न कोई अर्थ जरूर होता है.
मान्यता है कि कुछ सपने शुभ होते हैं तो कुछ अशुभ. कई बार लोग सपने में खुद की या किसी दोस्त-रिश्तेदार की शादी होते हुए भी देखते हैं.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस तरह के सपने दिखने का अलग-अलग अर्थ होता है. आइए जानते हैं कि सपने में शादी देखने के क्या संकेत होते हैं.
यदि आप सपने में खुद की शादी होते हुए देखें तो यह संकेत अशुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह सपना आने वाले समय में किसी बड़ी घटना का इशारा करता है.
अगर आप सपने में किसी दोस्त या करीबी की शादी देखते हैं तो यह संकेत देता है कि आपके किसी जरूरी कार्य में अड़चन आने वाली है. यह सपना धन हानि की ओर भी इशारा कर सकता है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में किसी की बारात देखना बेहद शुभ मानी जाती है. इसका मतलब होता है कि जल्द ही आपके जीवन में कोई शुभ समाचार आ सकता है.
सपने में दुल्हन का जोड़ा देखना शुभ माना गया है. यह संकेत देता है कि आपके जीवन में नई खुशियां दस्तक देने वाली हैं.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह सपना धन लाभ और अच्छे अवसरों का भी संकेत होता है. साथ ही आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होने वाले हैं.