सपने में कुल देवी का दिखना अच्छे दिन आने का है इशारा, जानें क्या कहते हैं ऐसे सपने

23 Apr 2025

Aajtak.in

घर में सुख-संपन्नता के लिए देवी-देवताओं का प्रसन्न होना अत्यंत आवश्यक माना गया है. इनकी कृपा से व्यापार में उन्नति होती है. घर का कलह दूर होता है और शांति का वास होता है.

विशेष रूप से कुल देवी को प्रसन्न रखना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि वे सम्पूर्ण कुल की रक्षा करती हैं. शास्त्रों में कहा गया है कि पूजा-पाठ की शुरुआत हमेशा कुल देवी की आराधना से करनी चाहिए. 

1. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में कुल देवी का दिखना अच्छे दिन आने और रुके हुए काम तेजी से पूरे होने का इशारा होता है.

Getty Images

2. सपने में कुल देवी का दिखने का मतलब है कि आपके सिर से कोई बड़ा संकट टलने वाला है. या आपकी कोई बड़ी समस्या हल होने वाली है.

Getty Images

3. सपने में कुल देवी का दिखना इस बात का संकेत है कि उनका आशीर्वाद आपके ऊपर है और देवी हर कदम पर आपकी रक्षा कर रही हैं.

Getty Images

हालांकि सपने में कुल देवी का स्वरूप भी अलग-अलग बातों का संकेत हो सकती हैं. यदि वो मुस्कुरा रही हैं तो आप इसे एक शुभ संकेत समझ सकते हैं.

Getty Images

आइए अब आपको एक ऐसा दिव्य उपाय बताते हैं जिसके माध्यम से कुल देवी को प्रसन्न किया जा सकता है.

उपाय- रात को सोने से पहले देवी के पास घी का एक दीपक भी जलाएं. फिर आंखें बंद कर अपनी कुल देवी का ध्यान करें और उनके चरणों को स्पर्श करें.