3 जून को शनि-सूर्य की युति से इन राशियों को होगा लाभ, खूब कमाएंगे धन

1 june 2025

aajtak.in

वैदिक ज्योतिष में जब भी सूर्य-शनि का राशि परिवर्तन होता है तो उसका प्रभाव देश-दुनिया पर सीधा सीधा पड़ता है.

3 जून को सूर्य शनि के बीच 72 डिग्री का कोण बनेगा, जिससे पंचांक योग का निर्माण होगा. जो कि ग्रहों के बीच सकारात्मकता को दर्शाता है. 

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जब कोई दो ग्रह एक दूसरे से 72 डिग्री कोण पर होते हैं तो उनके बीच त्रिकोणीय कोण का निर्माण होता है.

तो चलिए जानते हैं कि सूर्य शनि द्वारा बनने जा रहे पंचांक योग से किन राशियों की बंद किस्मत के दरवाजे खुलेंगे.

शनि सूर्य युति से वृषभ वालों को धन लाभ हो सकता है. ये समय अनुकूल माना जा रहा है. रुका हुआ धन जीवन में वापिस आ सकता है. नई योजनाएं बनाएंगे.

वृषभ

वृषभ वालों को समाज में मान सम्मान मिलेगा. व्यापारियों का समय भी अच्छा चल रहा है. अच्छी योजनाएं बनेंगी.

शनि सूर्य की युति से कर्क वालों के लिए शुभ मानी जा रही है. आमदमी अच्छी होगी. आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी. बिजनेस में मुनाफा प्राप्त होगा. घर में कोई शुभ समाचार आ सकता है.

कर्क

शनि सूर्य की युति से मकर वालों को हर कार्य में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. आय के स्रोत बढ़ेंगे. भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. करियर में उन्नति प्राप्‍त होगी.

मकर