ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 13 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में गोचर करेंगे. वहीं 17 जनवरी को शनि कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं.
इसका मतलब 13 फरवरी को सूर्य और शनि दोनों ही कुंभ राशि में विराजमान होंगे. वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, शनि और सूर्य दोनों दुश्मन ग्रह माने जाते हैं.
सूर्य और शनि की कुंभ राशि में युति 14 मार्च तक रहेगी. उसके बाद सूर्य मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में जिन्हें सूर्य - शनि की युति से सावधान रहना होगा.
सूर्य-शनि की युति से कर्क राशि वालों की दिक्कतें बढ़ सकती है. इस समय कर्क राशि वालों को वाणी पर संयम रखना होगा.
साथ ही कर्क राशि वालों पर शनि की ढैय्या शुरू हो चुकी है तो इस समय इन्हें चोट चपेट से सावधान रहना होगा.
वृश्चिक राशि वालों के लिए दो दुश्मन ग्रहों का एक साथ होना भारी हो सकता है. इस समय माता की सेहत का ख्याल रखना होगा.
वृश्चिक राशि वालों की ढैय्या भी शुरू हो चुकी है. जिससे उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है.
सूर्य और शनि की युति कुंभ राशि में ही होने जा रही है. इस समय कुंभ राशि वालों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है.