By: Aajtak.in
जल्द ही सूर्य और शनि राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. यानी जून के महीने में सूर्य और शनि एक साथ गोचर करने जा रहे हैं.
दरअसल, सूर्य 15 जून को मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे हैं और शनि 17 जून को अपनी ही राशि कुंभ में वक्री होने जा रहे हैं.
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और शनि का एक साथ वक्री होना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि सूर्य और शनि में पिता-पुत्र का संबंध है.
आइए जानते हैं कि सूर्य और शनि के इस गोचर से किन राशियों को लाभ होने वाला है.
कार्यक्षेत्र में पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. जीवन में मान सम्मान बढ़ेगा. सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी. पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी.
भाग्य का साथ प्राप्त होगा. पैतृक संपत्ति के द्वारा धन का आगमन होगा. सेहत में सुधार होगा. बिजनेस वालों के लिए ये समय अच्छा है. धार्मिक कार्यों से लाभ होगा.
आर्थिक स्थिति मजबूत होगा. सहकर्मियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. छात्रों को सफलता प्राप्त होगी. खर्चों में थोड़ी बढ़ोतरी होगी लेकिन, कोई काम नहीं रुकेगा.
आर्थिक लाभ होने की संभावना बन रही है. करियर में फायदा होगा. घर के बड़ों का सहयोग प्राप्त होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
जीवन के अन्य क्षेत्रों से लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आय में बढ़ोतरी होगी. खर्चों में नियंत्रण रखना होगा.