सूर्य ने बदली चाल, 3 राशि वाले रहें सावधान

18 April, 2022

ग्रहों के राजा सूर्य ने अपनी राशि बदल ली है. सूर्य 14 अप्रैल को अपनी उच्च की राशि मेष में गोचर कर चुके हैं. 

ज्योतिषविदों का कहना है कि सूर्य का यह गोचर कई राशि का जातकों लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. 

कुछ राशि वालों के लिए सूर्य का यह गोचर कष्टदायी रहने वाला है. इन जातकों को संभलकर रहने की सलाह दी जाती है.

सूर्य के इस गोचर से आपकी आक्रामकता में वृद्धि हो सकती है. कार्यस्थल पर वाद-विवाद या झगड़ा संभव है. 

मेष 

इसका असर मेष राशि वालों के नौकरी, कारोबार पर भी दिखाई दे सकता है. अहंकार के कारण लव लाइफ खराब हो सकती है. 

इस गोचर के प्रभाव से आपके खर्चे बढ़ सकते हैं. कर्ज में दिया रुपया डूब सकता है. 

वृषभ

वृषभ राशि वालों को कार्यक्षेत्र में शत्रुओं के प्रति सावधान रहने की जरूरत है. कुछ तनाव और चिंता संभव है. 

सूर्य आपके धन, वाणी और संपत्ति के दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं. 

मीन 

ये गोचर मीन राशि वालों को कुछ आर्थिक तंगी दे सकता है. धन से जुड़ा निर्णय लेते समय विशेष सतर्क रहें. 

मीन राशि वालों की वाणी में कुछ क्रोध और असभ्यता आ सकती है. सहकर्मियों के साथ रिश्ते प्रभावित होंगे.

धर्म की खबरें पढ़ें

यहां...