ग्रहों के राजा 13 अप्रैल को मीन राशि में गोचर करने वाले हैं. सूर्य का यह गोचर इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह चैत्र नवरात्रि में होने जा रहा है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि सूर्य का यह गोचर 5 राशि के जातकों को धनवान बना सकता है. आइए इन लकी राशियों के बारे में जानते हैं.
मेष- नौकरीपेशा लोगों के लिए यह गोचर शुभ रहेगा. खर्चों में कमी आएगी और बैंक-बैलेंस बढ़ेगा. घर-परिवार में खुशहाली रहेगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
मिथुन- करियर को लेकर आपकी जो भी शिकायतें थीं, अब वे दूर हो जाएंगी. वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं. प्रमोशन मिल सकता है.
कर्क- आप लंबे समय से वेतन में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं. आपकी ये ख्वाहिश जल्द पूरी होगी. लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त करेंगे.
धनु- नौकरी को लेकर कई नए और बेहतरीन अवसर मिलने वाले हैं. करियर में भी खूब तरक्की करेंगे. रुपए-पैसे की तंगी दूर होने के योग हैं.
कुंभ- व्यापारी वर्ग के लोगों के लाभ होगा. आपके हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है. आत्मविश्वास में वृद्धि होने से रुके हुए कार्य तेजी से पूरे होंगे.
प्रतिदिन उगते हुआ सूर्य को तांबे के लोटे से जल दें. रोजाना 'ॐ सूर्याय नम:' या 'ॐ घृणि सूर्याय नम:' मंत्र का जाप करें.