By: Aaj Tak

सूर्य 14 अप्रैल से बढ़ाएगा इन 5 राशि वालों की मुश्किल


14 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में गोचर करने वाले हैं. इसके बाद 20 अप्रैल को सूर्य ग्रहण लगेगा, इसलिए इस गोचर का महत्व काफी बढ़ गया है.


ज्योतिषविदों का कहना है कि साल के आखिरी ग्रहण से पहले सूर्य का मेष राशि में गोचर 5 राशियों को नुकसान दे सकता है.


इन राशियों को आर्थिक, करियर और सेहत के मोर्चे पर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आइए इन राशियों के बारे में जानते हैं.


वृषभ- वृषभ राशि वालों के लिए समय थोड़ा कठिन रहने वाला है. धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. कार्यों में रुकावटें भी आ सकती हैं.


कन्या- काम में लापरवाही के चलते आपसे कुछ गलतियां हो सकती हैं. काम का दबाव भी बढ़ सकता है. बिजनेस में भी नुकसान हो सकता है.


तुला- धन हानि की संभावना है. आय प्रभावित हो सकती है. पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों को अधिक सावधान रहने की सलाह दी जाती है.


मकर- आपको करियर में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. घरेलू खर्चे बढ़ सकते हैं. आर्थिक नुकसान होने की भी संभावना है.


मीन- धन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. खर्चों में वृद्धि हो सकती है. बैंक-बैलेंस प्रभावित हो सकता है.