20 June 2025
aajatk.in
सभी ग्रहों के राजा सूर्य देव इस समय मृगशिरा नक्षत्र में विराजमान हैं और 4 दिन बाद यानी 22 जून को सूर्य राहु के नक्षत्र आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे.
वैदिक ज्योतिष में सूर्य के गोचर के साथ साथ सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन भी खास माना जाता है.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, राहु और सूर्य की युति बहुत ही अशुभ होती है. क्योंकि सूर्य की मजबूती जातक को फायदा देती है, लेकिन राहु हमेशा उल्टी चाल चलता है.
चलिए जानते हैं कि सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों को नुकसान होने वाला है.
सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति थोड़ी तंग रह सकती है. धन खर्च काफी बढ़ सकता है. साथ ही, मानसिक तनाव में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
मिथुन वाले अगर किसी नए बिजनेस में निवेश की सोच रहे तो सही नहीं है. कार्यक्षेत्र में लोग पीठ पीछे आपकी बुराई करेंगे.
सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से कन्या वालों के लिए समय अशुभ साबित हो सकता है. सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. परिवार पर आर्थिक संकट मंडरा सकता है.
धनु वालों के व्यवहार में नकारात्मक बदलाव आ सकता है, जिसका प्रभाव जॉब और करियर पर भी पड़ सकता है. सैलरी में कुछ खास इंक्रीमेंट नहीं होगा. निवेश के लिए यह समय अनुकूल नहीं है.