13 apr 2025
aajtak.in
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का गोचर बहुत ही खास और महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है.
सूर्य जब राशि परिवर्तन या नक्षत्र परिवर्तन करते हैं तो इसका प्रभाव देश-दुनिया के साथ व्यक्ति के जीवन पर भी पड़ता है.
14 अप्रैल को सूर्य अश्विनी नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं जो केतु का नक्षत्र भी माना जाता है. सूर्य का अश्विनी नक्षत्र में प्रवेश करने से कुछ राशियों को लाभ होगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अश्विनी नक्षत्र 27 नक्षत्रों में से एक है. इसका स्वामी केतु है और इसकी राशि मेष है.
तो आइए जानते हैं उन लाभकारी राशियों के बारे में जिनपर सूर्य की कृपा बरसने वाली हैं.
सूर्य के इस नक्षत्र परिवर्तन से मिथुन वालों को बिजनेस में लाभ होगा. व्यवसाय फलता-फूलता नजर आएगा. व्यापार में कुछ नए अवसर बनते नजर आएंगे.
मिथुन वालों को कोई बड़ी डील भी आपके हाथ लग सकती है. नौकरीपेशा जातकों के लिए भी सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन अच्छा है.
सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से सिंह वालों की किस्मत चमकने वाली है. छात्रों के लिए यह समय बहुत ही शुभ माना जा रहा है. परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
सिंह वालों के मान-सम्मान और पद में वृद्धि संभव है. आपके नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता प्रभावशाली होगी.
सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से वृश्चिक वालों को अचानक धन लाभ होने की संभावना है. जीवन में खुशियों का आगमन होगा. प्रॉपर्टी से संबंधित लाभ मिलने के योग बन रहे हैं.