image

होली का पर्व और 15 दिन में दो ग्रहण, इन 5 राशि वालों को रहना होगा सावधान

AT SVG latest 1

3 Mar 2025

Aajtak.in

image

मार्च का महीना ग्रह-नक्षत्रों की चाल और त्योहारों की लिहाज से बहुत खास रहेगा. मार्च में 15 दिन के अंदर होली का त्योहार और 2 ग्रहण लगेंगे.

Getty Images

image

14 मार्च को होली पर साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा. इसके बाद 29 मार्च को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. इसी दिन शनि मीन राशि में भी प्रवेश करेंगे.

Getty Images

puja 4ITG 1739889332812

हालांकि ये दोनों ही ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होंगे. और न ही इनका सूतक काल मान्य होगा. इसलिए इनका होली पर कोई प्रभाव नहीं होगा.

image

हालांकि ये दोनों ही ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होंगे. और न ही इनका सूतक काल मान्य होगा. इसलिए इनका होली पर कोई प्रभाव नहीं होगा.

image

15 दिन में लगने वाले 2 ग्रहण सिंह, मकर, कन्या, तुला और मीन राशि के जातकों पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं.

इन 5 राशियों पर बुरा असर

Getty Images

image

इन राशियों को स्वास्थ्य, करियर और कारोबार के मोर्चे पर नुकसान झेलने पड़ सकते हैं. यह 15 दिन इन राशियों के लिए अनुकूल नहीं हैं.

Getty Images

11 horoscope aquarious kumbh 9 original ITG 1738987313910

15 दिन में लग रहे 2 ग्रहण मिथुन, तुला, धनु, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए शुभ साबित हो सकता है. इन राशि के जातकों के सभी बिगड़े काम बनेंगे.

इन 5 राशियों पर शुभ प्रभाव

image

इन्हें नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. सेहत अच्छी रहेगी. व्यापार में आकस्मिक धन लाभ और भाग्योदय के योग हैं.

Getty Images