21 Aug 2025
Photo: Getty Image
आज से ठीक एक महीने बाद साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण 21 सितंबर 2025, रविवार को लगने वाला है. और यह भारत में दृश्यामान नहीं होगा.
Photo: AI Generated
सितंबर में लगने वाला सूर्य ग्रहण कन्या राशि और उत्तरफाल्गुनी नक्षत्र में लगेगा जो कि खंडग्रास सूर्य ग्रहण होगा. खास बात यह है कि इस दिन आश्विन मास की अमावस्या तिथि है.
Photo: Pixabay
भारतीय समयानुसार, 21 सितंबर का सूर्य ग्रहण रात 10 बजकर 59 मिनट से शुरू होगा और इस ग्रहण का समापन देर रात 3 बजकर 23 मिनट पर होगा. इस ग्रहण की अवधि 4 घंटे 24 मिनट रहेगी.
Photo: AI Generated
यह सूर्य ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. बल्कि, ये ग्रहण अंटार्कटिका, दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के कुछ भागों में, न्यूजीलैंड और फिजी में दिखाई देगा.
Photo: Getty Image
आइए जानते हैं कि साल का दूसरा सूर्य ग्रहण किन राशियों के लिए अशुभ परिणाम लेकर आएगा.
Photo: Getty Image
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण मिथुन वालों के लिए अशुभ माना जा रहा है. दांपत्य जीवन पर ध्यान देना होगा. इस समय सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखना होगा.
Photo: Pixabay
कन्या वाले इस दौरान धन का लेन-देन न करें. निवेश करने से भी सावधान रहना होगा. किसी भी नए कार्य में अपना हाथ न डालें.
Photo: Pixabay
धनु वालों को आर्थिक रूप से सावधान रहना होगा. पर्सनल लाइफ में थोड़ी समस्याएं आ सकती हैं. लड़ाई-झगड़ों से दूर रहें. उधार लेन-देन से बचें.
Photo: Pixabay
मीन वालों को अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा. अपने घर-परिवार में कलह न बढ़ने दें. प्रॉपर्टी से संबंधित किसी विवाद में न पड़ें. खर्चें बढ़ेंगे और इस समय निवेश न करें.
Photo: Pixabay