साल का पहला सूर्य ग्रहण आज, इस एक राशि पर पूरे महीने रहेगा असर

28 Mar 2025

Aajtak.in

29 मार्च को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. सूर्य ग्रहण दोपहर 2 बजकर 21 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 14 मिनट तक रहेगा.

ज्योतिषविदों का कहना है कि यह सूर्य ग्रहण मीन राशि में लगने वाला है. इसलिए इस राशि पर ग्रहण का असर करीब एक महीने तक रहेगा.

मीन राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. रुपए-पैसे का लेन-देन न करें. उधार दिया पैसा फंस सकता है.

आर्थिक

Getty Images

इस दौरान कर्ज का बोझ बढ़ सकता है. निवेश की योजनाएं नुकसान देंगी. रोग-बीमारियों पर धन का खर्च बढ़ सकता है.

Getty Images

पेशेवर जीवन में उथल-पुथल मच सकती है. शीर्ष अधिकारियों से अनबन के चलते प्रमोशन-इन्क्रीमेंट में रुकावटें आ सकती हैं.

कार्यस्थल

Getty Images

इस दौरान नई नौकरी में स्विच करने से बचें. सामने से मिल रहा सुनहरा अवसर आपको गहरे संकट में भी डाल सकता है. सतर्क रहें.

Getty Images

घर-परिवार का माहौल अशांत रह सकता है. गृह कलह की वजह से मानसिक अवसाद और चिंता बढ़ सकती है. पति-पत्नी में विवाद होंगे.

घर-परिवार

Getty Images

इस दौरान कोई बड़ा या शुभ कार्य करने से बचें. शादी, विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, कर्णछेदन आदि जैसे कार्यों को घर में न करें.

Getty Images