17 Mar 2025
aajtak.in
साल का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च, शनिवार को लगने जा रहा है. इससे पहले 14 मार्च को चंद्र ग्रहण लगा था.
इस बार सूर्य ग्रहण बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि सूर्य ग्रहण के अगले दिन से ही चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है.
यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. साल का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को दोपहर 2 बजकर 21 मिनट से शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 53 मिनट की रहेगी.
साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. बल्कि, यह सूर्य ग्रहण यूरोप, उत्तरी एशिया, उत्तर पश्चिम अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, अटलांटिक महासागर और उत्तरी ध्रुव आदि देशों में दृश्यमान होगा.
क्योंकि साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए, इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. यानी भारत में किसी भी धार्मिक कार्य पर रोक नहीं रहेगी.
सूर्य ग्रहण के दौरान खाने का सेवन नहीं करना चाहिए और किसी सूनसान जगह पर नहीं जाना चाहिए.
इसके अलावा, सूर्य ग्रहण में यात्रा करने से भी बचना चाहिए और ना इस समय सोना चाहिए.
साल का पहला सूर्य ग्रहण मेष, मिथुन, कन्या और मीन वालों के लिए अशुभ माना जा रहा है. वहीं, वृषभ, सिंह और मकर वालों के लिए ये ग्रहण शुभ माना जा रहा है.