सूर्य ग्रहण से पहले शनि का नक्षत्र परिवर्तन, इन 3 राशियों के शुरू हो रहे अच्छे दिन

8 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. इससे ठीक 2 दिन पहले यानी 6 अप्रैल को शनि देव ने पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश किया है.

ज्योतिषविदों की मानें तो सूर्य ग्रहण से ठीक पहले शनि का नक्षत्र परिवर्तन 3 राशियों के लिए शुभ संकेत दे रहा है. आइए जानते हैं कि इससे किन राशियों को लाभ होगा.

वृषभ- शनि के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश से वृषभ राशि के जातकों को फायदा होगा. तरक्की के रास्ते खुलेंगे. आय के साधनों में आ रही बाधाएं दूर होंगी.

आपके जीवन में खुशहाली आएगी. करियर में बड़ी ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे. निवेश के लिहाज से समय बहुत ही अनुकूल माना जा रहा है.

सिंह- नौकरी में तरक्की मिलेगी. या अच्छी नौकरी मिल सकती है. व्यापार में लाभ होगा और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होने के योग बन रहे हैं.

दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. प्रेम विवाह के मामलों में सफलता मिलेगी. छात्रों की एकाग्रता बढ़ने से पढ़ाई-लिखाई में अच्छे परिणाम मिलेंगे.

मकर- कहीं से रुका हुआ धन वापस मिलेगा. कोई नया काम शुरू करने के लिए सबसे बहुत ही अनुकूल है. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.

करियर-कारोबार में दिन दोगुनी-रात चौगुनी तरक्की करेंगे. दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ तालमेल बेहतर बनता नजर आएगा.