सूर्य ग्रहण की काली छाया बढ़ाएगी कुंभ राशि वालों की मुश्किल, होगी धन हानि

साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को यानी कल लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण मीन राशि और रेवती नक्षत्र में आकार लेने वाला है.

ज्योतिषविदों का कहना है कि इस सूर्य ग्रहण का कुंभ राशि के जातकों पर बुरा असर पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि कुंभ राशि वालों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा.

नौकरी में चिंता, तनाव बढ़ सकता है. कार्यस्थल पर सहयोगियों से विवाद हो सकता है. जल्दबाजी से किए गए कार्य नुकसान देंगे. वाणी पर संयम रखें.

नौकरी-व्यापार

व्यापार में घाटा होने की प्रबल संभावनाएं हैं. मुनाफा देने वाली कोई बड़ी डील हाथ से निकल सकती है. लंबी यात्राओं पर जाने से बचें.

रुपये-पैसे के मामलों में सावधानी बरतें. उधार या कर्ज के लेन-देन से बचें. धन हानि के प्रबल योग बनते दिख रहे हैं. धन का संचय मुश्किल से होगा.

आर्थिक

आपका कोई बहुत करीबी आर्थिक मामलों में धोखा दे सकता है. प्रॉपर्टी में निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं है. वाहन की खरीदारी से बचें.

Credit: Pixabay

सूर्य ग्रहण के दुष्प्रभाव के कारण जीवन में अशांति रहेगी. दांपत्य जीवन में खटास पड़ सकती है. भाई-बहन के साथ अनबन हो सकती है.

घर-परिवार

8 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है. कोई पुराना रोग उभरने से मुश्किल बढ़ सकती है. रोगों पर खर्च बढ़ सकता है.

सेहत