लग चुका है सूर्य ग्रहण, इस दौरान भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 5 काम

साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल रात 9.12 बजे से शुरू हो गया है जो देर रात 2.22 बजे समाप्त होगा.

यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और न ही इसका सूतक काल मान्य होगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि सूर्य ग्रहण में 7 गलतियां कभी नहीं करनी चाहिए.

1. सूर्य ग्रहण के समय भोजन आदि ग्रहण नहीं करना चाहिए. खाना पकाने से भी परहेज करें. घर में रखे भोजन में भी कुशा या तुलसी के पत्ते डाल देने चाहिए. 

2. सूर्य ग्रहण को नग्न आंखों से कभी नहीं देखना चाहिए. आंखों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. सूर्य ग्रहण का नजारा आप 'एक्लिप्स ग्लास' की मदद से देख सकते हैं.

3. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण की छाया आदि से विशेष रूप से बचना चाहिए. क्योंकि ग्रहण की छाया का कुप्रभाव गर्भस्थ शिशु पर पड़ने का डर रहता है.

4. सूर्य ग्रहण में देव दर्शन करना वर्जित माने जाते हैं. साथ ही इस ग्रहण काल की अवधि में लोगों को देवी-देवाओं की मूर्ति को स्पर्श करने से बचना चाहिए.

5. ग्रहण काल में सिलाई-कढ़ाई आदि कार्य न करें. ये अशुभ माना जाता है. इस दौरान नुकीली चीजों जैसे की छुरी, कांटा या सूई का इस्तेमाल ना करें.

Credit: Unsplash

6. ग्रहण काल में शुभ कार्य की शुरुआत करने से बचें. इस दौरान गृह प्रवेश, नए मकान या दुकान का मुहूर्त करने से भी बचें.

7. ग्रहण काल में तुलसी के पत्ते न तोड़ें. अगल आप भोजने में डालने के लिए तुलसी दल लेना चाहते हैं तो वो सूतक काल लगने से पहले तोड़ लें.