54 साल बाद लग रहा ऐसा पूर्ण सूर्य ग्रहण, इन 4 राशियों पर आएगी मुसीबत

8 अप्रैल को साल का सबसे पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, जो चैत्र नवरात्रि से ठीक एक दिन पहले लगेगा.

ज्योतिष गणना के अनुसार, सूर्य ग्रहण पर ऐसा संयोग आज से करीब 54 साल पहले 1970 में लगा था. हालांकि यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.

ज्योतिषविदों का कहना है कि 8 अप्रैल का सूर्य ग्रहण 3 राशियों पर कहर बरपा सकता है. इन राशियों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.

मेष- आर्थिक और शारीरिक रूप से उतार-चढ़ाव देखने पड़ सकते हैं. नौकरी में कई चुनौतियां आ सकती है. आत्मविश्वास कम होगी. धन खर्च बढ़ सकता है.

कन्या- रुपए-पैसे का नुकसान झेलना पड़ सकता है. व्यापार में घाटा हो सकता है. परिवार में किसी सदस्य की सेहत बिगड़ सकती है. लापरवाही से बचें.

वृश्चिक- आपकी लव लाइफ या दांपत्य जीवन मुश्किलों से घिर सकता है. नौकरी-व्यापार में घाटा हो सकता है. रोग-बीमारियों का संकट घेर सकता है.

कुंभ- सूर्य ग्रहण के दुष्प्रभाव के कारण जीवन में अशांति रहेगी. कार्यस्थल पर सहयोगियों से विवाद हो सकता है. धन से जुड़ी समस्या हो सकती है.

सूर्य ग्रहण के बाद गेहूं, गुड़ व तांबे का दान दें. छह नारियल अपने सिर पर से वार कर जल में प्रवाहित करें. बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना न भूलें.

उपाय