सूर्य ग्रहण के कुछ घंटे बाद चैत्र नवरात्रि, नोट कर लें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगने वाला है. इसके अगले दिन 9 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी, जो 17 अप्रैल तक रहेंगे.

Credit: Pixabay

भारतीय समयानुसार, साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9.12 बजे शुरू होगा और 9 अप्रैल को देर रात 2.22 बजे समाप्त होगा.

Credit: Pixabay

फिर 9 अप्रैल को सुबह 6.11 बजे से सुबह 11.10 बजे तक घटस्थापना का मुहूर्त है. यानी सूर्य ग्रहण समाप्त होने के कुछ घंटे बाद ही घटस्थापना होगी.

ज्योतिषियों का सुझाव है कि चैत्र नवरात्रि पर घटस्थापना करने से पहले सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से पैदा हुई नकारात्मकता को दूर करने का उपाय जरूर करें.

Credit: Pixabay

देर रात सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद सुबह जल्दी जागें. सबसे पहले पूरे घर की साफ-सफाई करें. घर में गंगाजल का छिड़काव जरूर करें.

घटस्थापना से पहले करें ये काम

स्नान के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनें. तुलसी पर गंगाजल छिड़कें. फिर अपने सामर्थ्य के अनुसार, गरीबों को खाने या इस्तेमाल की जाने वाली चीजें दान करें.

जिस स्थान पर आप देवी की चौकी और कलश स्थापना करने वाले हैं, वहां साफ-सफाई करें और गंगाजल छिड़कें. इसके बाद शुभ मुहूर्त में घटस्थापना करें.

इस बार चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 9 अप्रैल को सुबह 06 बजकर 11 मिनट से सुबह 10 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. इसे घटस्थापना भी कहते हैं.

घटस्थापना का मुहूर्त

इस दिन दोपहर 12 बजकर 03 मिनट से दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. आप इस शुभ मुहूर्त में भी घटस्थापना कर सकते हैं.