चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं और इसका समापन 17 अप्रैल को महानवमी के साथ होगा. जबकि 8 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगेगा.
भारतीय समयानुसार, यह सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को रात 9.12 बजे शुरू होगा और 9 अप्रैल 2024 को देर रात 2.22 बजे समाप्त होगा.
Credit: Pixabay
ये एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि चैत्र नवरात्रि पर पूर्ण सूर्य ग्रहण का संयोग 54 साल बाद बना है, जो 3 राशियों को लाभान्वित करेगा.
वृषभ- वृषभ राशि के जातकों को धन लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में आपकी हर योजना सफल होगी. प्रमोशन-इन्क्रीमेंट की प्रबल संभावनाएं बनती दिख रही हैं.
वृषभ राशि वालों के घर-परिवार में सुख-शांति रहेगी. वाद-विवाद या तनाव से दूर रहेंगे. घर के बुजुर्गों को किसी पुराने रोग से मुक्ति मिलेगी.
सिंह- सिंह राशि के जातकों को विभिन्न प्रकार के लाभ होंगे. आपको किसी पुराने निवेश से धन की प्राप्ति होगी. रुका हुआ धन भी मिल सकता है.
छात्रों की एकाग्रता बढ़ने से पढ़ाई-लिखाई में अच्छे परिणाम मिलेंगे. नई नौकरी का अवसर मिल सकता है. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा. घर में शुभता का संचार रहेगा.
मकर- मकर राशि वालों का कई महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो सकता है. घर में धन की आवक बढ़ेगी. खर्चों के बावजूद बैंक-बैलेंस बढ़त पर रहेगा.
व्यापार में कोई बड़ी डील आपके हाथ लग सकती है. लंबी व सुखद यात्राएं कर सकते हैं. इस दौरान आपका स्वास्थ्य भी उत्तम रहने वाला है.
Credit: Pixabay