Collage Maker 01 Oct 2023 02 19 PM 7342

सूर्य ग्रहण पर बनेंगे 3 शुभ योग, धनु समेत इन 4 राशियों का बढ़ेगा बैंक बैलेंस

AT SVG latest 1
Untitled design 51 2

कुछ दिनों में सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह इस वर्ष का आखिरी सूर्य ग्रहण होगा. दरअसल, यह सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर, शनिवार को लगने जा रहा है. 

sun 332141 1280 1

सूर्य ग्रहण के दिन 3 बड़े ही शुभ योगों का निर्माण होने जा रहा है. इस दिन बुधादित्य योग, शश योग और भद्र योग बनने जा रहे हैं. 

gettyimages 529825452 612x612 11

सूर्य ग्रहण के दिन बन रहे ये 3 शुभ योग कुछ राशियों को आर्थिक लाभ पहुंचाएंगे. दरअसल, इस बार सूर्य बुध का संयोग, साथ ही शनि अपनी स्वराशि कुंभ में रहकर शशयोग बनाएंगे, बुध अपनी राशि में भद्र योग बनाएंगे. 

annular 1529731 480

आइए जानते हैं कि सूर्य ग्रहण पर बनने जा रहे इन 3 शुभ योगों से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है. 

zodiac 1647166 480 1

मिथुन राशि वालों को रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. वर्कप्‍लेस पर सराहना होगी. मान-सम्मान और आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा. आर्थिक लाभ होगा. 

मिथुन

zodiac 1647167 480 1

सूर्य ग्रहण के दिन बन रहे शुभ योग से कर्क राशि वालों को अच्‍छे नतीजे प्राप्त होंगे. करियर में उन्‍नति होगी. प्रमोशन, इंक्रीमेंट, धन लाभ जैसे योग बनेंगे.

कर्क

zodiac 1647168 480

सिंह राशि वालों के करियर, कारोबार में ग्रोथ होगी. आय में वृद्धि होगी. जमीन-वाहन खरीद सकते हैं. निवेश से लाभ मिलेगा.

सिंह

zodiac 1647171 480 1

नई जिम्‍मेदारियां मिलेंगी. बैंक-बैलेंस बढ़ेगा. प्रमोशन, इन्क्रीमेंट जैसे योग बनते दिख रहे हैं. दांपत्य जीवन में भी मिठास आएगी.

धनु

zodiac 1647162 480

रुपये-पैसे की तंगी जो लंबे समय से बनी हुई थी, उसके दूर होने का समय आ गया है. सूर्य ग्रहण के बाद भाग्य सोने की तरह चमकेगा.

कुंभ