नवरात्रि से पहले लगेगा साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण, क्या करें क्या न करें

9 OCT 2023

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण शनिवार, 14 अक्टूबर को लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण शारदीय नवरात्रि से ठीक एक रात पहले लगेगा.

सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को रात 08.34 बजे से देर रात 02.25 बजे तक रहेगा. इस सूर्य ग्रहण की अवधि 5 घंटे 51 मिनट की होगी.

ग्रहण की अवधि के लिहाज से यह साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण है. पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगा था, जिसकी अवधि 5 घंटे 24 मिनट थी.

हालांकि ये दोनों ही ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं हैं. आइए जानते हैं कि आगामी सूर्य ग्रहण पर क्या करें और क्या न करें.

सूर्य ग्रहण सर्व पितृ अमावस्या पर लग रहा है, इसलिए इस दिन तामसिक भोजन, मांस, मछली और शराब के सेवन से बचें.

क्या न करें

अमावस्या की रात नकारात्मक शक्तियां का प्रभाव बढ़ जाता है. इसलिए इस दिन श्मशान घाट जैसी सुनसान जगहों पर जाने से बचें.

सूर्य ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ नहीं करनी चाहिए. लेकिन इस सूर्य ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं है. इसलिए पूजा की जा सकती है.

क्या करें

सूर्य ग्रहण में भोजन करना वर्जित होता है. लेकिन यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए खान-पान पर पाबंदी नहीं है.

सूतक शुरू होने से ग्रहण खत्म होने तक नुकीली वस्तुओं जैसे सुई, कैंची, चाकू आदि का प्रयोग वर्जित है. लेकिन इस ग्रहण में ये पाबंदियां नहीं हैं.

सूर्य ग्रहण में गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए. लेकिन इस सूर्य ग्रहण में ऐसा करना अनिवार्य नहीं है.