02 May 2025
Aajtak.in
वैदिक ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है. सूर्य जब भी राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका असर बड़े लेवल पर सभी राशियों पर पड़ता है.
सूर्य अभी मेष राशि में स्थित हैं. आगामी 15 मई को सूर्य देव वृषभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. यह गोचर कई मायनों में खास माना जा रहा है.
सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने से कुछ राशि वालों का भाग्य बदल जाएगा. यह गोचर करियर में ग्रोथ, आर्थिक मजबूती और भाग्योदय करने वाला है.
आइए जानते हैं कि सूर्य का यह गोचर किन राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है.
मेष राशि वालों के लिए सूर्य देव का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है. इसका सीधा असर आपकी आपकी इनकम और सेविंग्स पर पड़ता है. अटके हुए पैसे वापस मिल सकते हैं. धन लाभ होने की संभावना है.
सिंह राशि के स्वामी स्वयं सूर्य हैं और जब सूर्य वृषभ में गोचर करते हैं, तो वो इस राशि के जातकों की कुंडली के 10वें भाव में असर डालते हैं. काम कारोबार में तरक्की मिल सकती है. जीवन में सुख सुविधाएं बढ़ेंगी. आर्थिक स्थिति में बड़े सुधार होने का संकेत है.
सूर्य देव का गोचर कुंभ राशि वालों के लिए लकी हो सकता है. करियर में सफलता हासिल करेंगे. धन, संपत्ति और निवेश में लाभ मिलेगा. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा.
कन्या राशि वालों के लिए सूर्य देव का यह गोचर शुभ हो सकता है. अटके काम पूरे होंगे. लेन देन में लाभ होगा. रिश्तों में मजबूती आएगी.