surya 2 1200ITG 1736086389644

साल का सबसे बड़ा सूर्य गोचर 3 दिन बाद, इन 4 राशियों का अच्छा टाइम शुरू

AT SVG latest 1

11 Jan 2025

AajTak.In

image

सूर्य जब भी किसी राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे सूर्य संक्रांति कहते हैं. 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसलिए इसे मकर संक्रांति कहेंगे.

Getty Images

image

यह साल की सबसे बड़ी संक्रांति होती है. यानी सूर्य का सबसे बड़ा गोचर. आइए जानते हैं कि 2025 का सबसे बड़ा गोचर किन राशियों के लिए शुभ है.

Getty Images

mesh

मेष- नौकरी-व्यापार में उन्नति होगी. पद-प्रतिष्ठा संवरेगी. आय में वृद्धि होगी. आपके नेतृत्व करने की क्षमता में निखार आएगा.

cropped money 15ITG 1733312076853 1

निवेश करने वालों के लिए समय अच्छा लग रहा है. किसी पुराने निवेश से भी लाभ मिल सकता है. माता-पिता की सेहत अच्छी होगी.

Getty Images

leo sixteen nineITG 1733630877668

सिंह- भूमि, भवन के मामले पक्ष में रहेंगे. आर्थिक मोर्चे पर खूब लाभ होगा. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति पाएंगे. रोग-बीमारियों से पिंड छूटेगा.

6 horoscope virgo kanya 5 original ITG 1732170145613

कन्या- व्यापार के लिए उत्तम समय है. इस समय आप निवेश करने वालों को अच्छा लाभ मिलेगा. धनधान्य की सरलता से प्राप्ति होगी.

abroad study 5

विद्यार्थियों को सुनहरा मौका मिल सकता है. विदेश में पढ़ने का सपना देख रहे लोगों की किस्मत खुल सकती है. आत्मविश्वास बढ़त पर रहेगा.

Getty Images

vrishchik

वृश्चिक- परिवार में मांगलिक कार्य और उत्सव संपन्न होंगे. नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिलेगा. जीवन में अच्छा बदलाव आएगा.