2 July 2025
aajtak.in
ग्रहों के राजा सूर्यदेव को ज्योतिषी शास्त्र में विशेष स्थान प्राप्त है. सूर्य देव हर माह राशि परिवर्तन करते हैं, जिसका असर सभी राशियों पर पड़ता है.
वर्तमान में सूर्य देव मिथुन राशि में विराजमान हैं. 16 जुलाई 2025 को सूर्य देव मिथुन राशि से निकलकर चंद्रमा की कर्क राशि में प्रवेश करेंगे.
सूर्य के इस गोचर से कुछ राशियों का अच्छा समय शुरू हो सकता है. सूर्य देव कर्क राशि में 17 अगस्त तक रहने वाले हैं.
ऐसे में आइए जानते हैं कि सूर्य देव के राशि परिवर्तन से किन राशियों को भाग्य का साथ मिलेगा.
वृषभ राशि वालों के सूर्य का यह गोचर लाभकारी सिद्ध हो सकता है. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. भाग्य का साथ मिलेगा. निजी संबंध मजबूत हो सकते हैं. व्यापार में बड़ी डील हाथ लग सकती है.
सूर्य देव के कर्क राशि में प्रवेश करने से सिंह राशि के जातकों लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. करियर-कारोबार में लाभ हासिल हो सकता है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
सूर्य का यह गोचर कन्या राशि वालों के लिए लकी साबित हो सकता है. जीवन में खुशियों का आगमन होगा. आय में वृद्धि हो सकती है. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.
मीन राशि वालों को सूर्य के इस गोचर से नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. व्यापार में मुनाफा हो सकता है. आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा. परिवार के साथ समय बिताएंगे. भाग्य का साथ मिलेगा.