14 अप्रैल को सूर्य गोचर, इन 5 राशियों के रोजगार में आने वाले हैं सुनहरे दिन

9 Apr 2025

Aajtak.in

14 अप्रैल को सूर्य देव मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करने वाले हैं. मेष राशि में जाते ही सूर्य का राशिचक्र भी पूरा हो जाएगा.

Getty Images

ज्योतिषविदों का कहना है कि यह सूर्य गोचर पांच राशि के जातकों को शुभ परिणाम देने वाला है. आइए इनके बारे में जानते हैं.

मेष- नौकरी, रोजगार से जुड़ी समस्याएं खत्म होने वाली हैं. सरकारी नौकरी के योग बनते दिख रहे हैं. मेहनती लोगों को अच्छे फल प्राप्त होंगे.

मिथुन- आपकी आमदनी बढ़ेगी. नौकरी-व्यापार में मुनाफा बढ़ने वाला है. जिन लोगों को कारोबार में घाटा हुआ है, उनकी समस्या हल होने वाली है.

पढ़ाई-लिखाई करने वाले छात्रों की एकाग्रता बेहतर होगी. विदेश में पढ़ने या बसने का सपना देख रहे लोगों को अच्छी खबर मिलेगी.

कर्क- नौकरी खोज रहे जातकों को शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे लोगों को शुभ समाचार मिलेगा.

सिंह- धनधान्य की प्राप्ति होगी. निवेश के मामलों में खूब लाभ होगा. यदि आपने कहीं पहले निवेश किया हुआ है, तो उसका अच्छा रिटर्न मिलेगा.

इस सूर्य गोचर के बाद आपकी राशि में नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने के योग भी बनेंगे. हालांकि शुभचिंतकों की सलाह के बाद ही इस पर विचार करें.

Getty Images

कुंभ- साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. छोटे भाई-बहनों के साथ रिश्ते बेहतर होंगे. कार्यक्षेत्र में आप प्रदर्शन शानदार रहेगा.