सूर्य का वृश्चिक राशि में होगा गोचर, इन राशियों की सोने की तरह चमकेगी किस्मत

8 Nov 2024

aajtak.in

ग्रहों के राजा सूर्य का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. सूर्य को नवग्रहों में सबसे बड़ा माना जाता है. 

सूर्य वृश्चिक राशि में 16 नवंबर को सुबह 7 बजकर 16 मिनट पर गोचर करने जा रहे हैं. सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है.

कुंडली में सूर्य के मजबूत होने से उच्च पद और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. ज्योतिषविदों के मुताबिक, मेष राशि में सूर्य उच्च का और तुला राशि में नीच का माना जाता है.

तो आइए जानते हैं कि सूर्य का गोचर अगले 1 महीने किन राशियों को लाभ कराएगा. 

सूर्य का गोचर वृषभ राशि वालों के सातवें भाव में होगा. परिवार का साथ प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में सभी समस्याएं समाप्त होंगी. रिश्तों में परेशानी खत्म होंगी. वृषभ वाले किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं.

वृषभ

सूर्य का गोचर कर्क वालों के पांचवें भाव में होने जा रहा है. नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे. हर कार्य में शानदार प्रदर्शन करेंगे. पैसा ही पैसा आएगा जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी होगी.

कर्क

सूर्य का गोचर वृश्चिक वालों के लग्न भाव में होने जा रहा है. इस समय जीवन में खुशियां प्राप्त होंगी. अच्छा लाभ होगा. साथ ही धन कमाने में भी सफलता प्राप्त होगी और पैसों की भी बचत कर पाएंगे.

वृश्चिक

सूर्य का गोचर मकर वालों के ग्यारहवें भाव में होने जा रहा है. इस समय किसी भी क्षेत्र में निवेश कर सकते हैं. पैसे के नए मार्ग खुलेंगे. अचानक धन की प्राप्त हो सकती है. 

मकर

सूर्य के गोचर कुंभ वालों के दसवें भाव में होने जा रहा है. नए लोगों से मेलजोल बढ़ेगा. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. साथ ही सहकर्मियों का साथ भी प्राप्त होगा. सेहत भी अच्छी रहेगी.

कुंभ