7 Aug 2024
AajTak.In
16 अगस्त को सूर्य का सिंह राशि में गोचर होने वाला है. सूर्य सिंह राशि के ही स्वामी हैं और वो पूरे एक साल बाद अपनी राशि में आ रहे हैं.
ज्योतिषविदों का कहना है कि आगामी सूर्य गोचर 6 राशियों को करियर, कारोबार और आर्थिक मोर्चे पर अगले एक महीने तक खूब लाभ कराएगा.
मेष- आप अधिक धन संचय करने में सक्षम होंगे. व्यावसायिक मोर्चे पर आपका मुनाफा बढ़ेगा. आत्मविश्वास और पराक्रम में वृद्धि होगी.
वृषभ- करियर के मोर्चे पर अधिक लाभ होगा. नौकरी में अच्छी प्रगति देखने को मिलेगी. नई नौकरी मिलने के भी योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
तुला- आप अधिक धन कमाने में सफल होंगे. नौकरी-करियर में तरक्की के अच्छे अवसर मिल सकते हैं. दोस्तों-रिश्तेदारों से अच्छे संबंध स्थापित करेंगे.
वृश्चिक- नौकरी-व्यापार में उन्नति के योग बनते दिख रहे हैं. आपकी आय और बचत में वृद्धि हो सकती है. खर्चे कम होने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
कुंभ- आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है. कहीं से रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है. नौकरी में प्रमोशन-इन्क्रीमेंट मिलने की प्रबल संभावना बन रही है.
मीन- धन की स्थिति बेहतर रहेगी. निवेश करने के लिए समय उत्तम नजर आ रहा है. वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने के योग भी बन रहे हैं. स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा.