सभी ग्रहों के राजा सूर्य 31 अगस्त को पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं.
ज्योतिष शास्त्र में पूर्वफाल्गुनी नक्षत्र बेहद शुभ माना जाता है. सूर्य इस नक्षत्र में रात 9 बजकर 44 मिनट पर प्रवेश करेंगे.
सूर्य के इस नक्षत्र में प्रवेश करने से कुछ राशियों को लाभ होगा और कुछ राशियों को हानि.
आइए जानते हैं कि सूर्य के पूर्वफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करने से किन राशियों को लाभ होगा.
मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन बेहद शुभ रहने वाला है. बिजनेस में बहुत ज्यादा धन लाभ होगा. आय के नए स्रोत खुलेंगे.
धन संपत्ति से लाभ होगा. सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. सेहत में भी सुधार होगा. भाग्य का साथ प्राप्त होगा.
सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन कर्क राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी रहने वाला है. कर्क राशि वाले सभी क्षेत्रों में तरक्की पाएंगे. परिवार का साथ प्राप्त होगा. आर्थिक लाभ होगा.
वृश्चिक राशि वालों का व्यापार अच्छा बढ़ेगा. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. सूर्य का यह परिवर्तन वृश्चिक राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा.
निवेश के लिए यह जबरदस्त रहेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. धन की बचत करने के लिए ये समय अच्छा रहेगा.