30 sep 2024
aajtak.in
साल का दूसरा या आखिरी सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर, बुधवार को लगेगा. इससे पहले 17 सितंबर को ही चंद्र ग्रहण लगा था.
इस बार सूर्य ग्रहण बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि सूर्य ग्रहण के अगले दिन से ही शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है.
सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को रात 09.13 बजे से 3 अक्टूबर को सुबह 03.17 बजे तक रहेगा.
यह सूर्य ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. बल्कि, यह दक्षिण अमेरिका, उत्तरी अमेरिका के दक्षिण भागों, प्रशान्त महासागर, एटलांटिक महासागर और न्यूजीलैंड आदि देखों में दिखाई देगा.
क्योंकि साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए, इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. यानी भारत में किसी भी धार्मिक कार्य पर रोक नहीं रहेगी.
सूर्य ग्रहण के दौरान खाने का सेवन नहीं करना चाहिए और किसी सुनसान जगह पर जाना चाहिए.
इसके अलावा, सूर्य ग्रहण में यात्रा करने से भी बचना चाहिए और ना इस समय सोना चाहिए.
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कर्क, सिंह, कन्या, तुला, कुंभ और मीन के लिए अशुभ माना जा रहा है. वहीं, वृषभ, वृश्चिक और धनु के लिए शुभ माना जा रहा है.