सूर्य को अर्घ्य देते समय जल पैरों में आए तो क्या पाप लगता है? जानें सही नियम

16 apr 2025

Aajtak.in

हिंदू धर्म में सूर्य देवता को सबसे बड़े देवताओं में से एक माना गया है. उन्हें "प्रत्यक्ष देवता" कहा जाता है, क्योंकि हम उन्हें प्रतिदिन अपनी आंखों से देख सकते हैं.

ज्योतिष में सूर्य को स्वास्थ्य, पिता और आत्मा का कारक माना गया है. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य का स्थान अच्छा होता है, तो उसे जीवन में सफलता मिलती है. 

लेकिन यदि सूर्य कमजोर हो, तो सेहत में परेशानी, मानसिक डर और पिता से संबंधों में तनाव हो सकता है. इसीलिए सूर्य देव को जल अर्पित करना विशेष रूप से शुभ माना गया है.

हालांकि, सूर्य को जल अर्पित करने के कुछ नियम भी बताए गए हैं. अक्सर लोगों के मन में एक सवाल उठता है कि क्या सूर्य अर्घ्य के समय जल यदि पैरों में आए तो क्या पाप लगता है?

इस पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कुछ महत्वपूर्ण नियम बताए हैं.

उन्होंने कहा है कि सूर्य से संबंधित कोई भी वस्तु, यदि आपके पैरों में आती है, तो यह अशुभ मानी जाती है. उनका कहना था कि भगवान को अर्पित जल यदि पैरों में आए तो यह पाप के समान होता है.

अर्घ्य के समय जल पैरों में आने से लगता है पाप?

शंकराचार्य ने यह भी बताया कि सूर्य अर्घ्य कभी भी खड़े होकर नहीं देना चाहिए. वो कहते हैं कि अर्घ्य देने के लिए किसी ऊंची जगह पर, गमले में, या वृक्ष के नीचे जल अर्पित करें.

सही तरीका

अगर आप नियमित रूप से सूरज को जल अर्पित करेंगे, तो इसका सकारात्मक प्रभाव आपके जीवन में होगा.

क्या मिलेगा फायदा?

इससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, शरीर में ऊर्जा का संचार होगा और मन शांत रहेगा. साथ ही सूर्य देव की कृपा भी बनी रहेगी.