21 April 25
aajtak.in
आगामी 23 अप्रैल को दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर सूर्य और चंद्रमा अशुभ वैधृति योग का निर्माण करेंगे. इस योग को ज्योतिष शास्त्र में अशुभ माना गया है.
अशुभ वैधृति योग व्यक्ति के मन-मस्तिष्क और कार्यक्षमता दोनों को प्रभावित करता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सूर्य आत्मा, नेतृत्व और आत्मविश्वास का कारक है, वहीं, चंद्रमा मन, भावनाएं और मानसिक स्थिति का प्रतीक होता है.
सूर्य और चंद्रमा के अशुभ वैधृति योग का निर्माण होने से विशेष तौर पर 3 राशियों पर नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है.
Getty Images
इन 3 राशियों के लोगों को इस दौरान मानसिक अशांति, कार्यों में रुकावट और पारिवारिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानतें हैं कौन सी हैं वो 3 राशियां.
मिथुन- यह समय तनाव और उलझनों से भरा हुआ हो सकता है. इस दौरान आप जरूरी कार्यों पर फोकस नहीं कर पाएंगे. इसलिए इस समय निवेश या नौकरी से जुड़ा कोई भी बड़ा कदम न उठाएं.
कन्या- यह योग कार्यस्थल पर चुनौतियां लेकर आएगा. मेहनत करने के बावजूद भी आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे. बॉस के साथ अनबन हो सकती है. इसलिए इस दौरान आप किसी से बहस करने से बचें.
मकर- यह योग स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन को लेकर मुश्किलें खड़ी करेगा. इस दौरान आपको शारीरिक थकान लगेगी और मानसिक शांति भंग हो सकती है. इसलिए इस समय नकारात्मक विचारों को मन में ना लाएं.
बता दें सूर्य और चंद्रमा के अशुभ वैधृति योग के चलते मिथुन, कन्या और मकर राशि वाले लोगों की निर्णय लेने की क्षमता कमजोर हो सकती है और मन में अस्थिरता बढ़ सकती है. इसलिए इस दौरान संभलकर रहें.